रिपोर्ट – दीपक कुमार (लाइव मगध न्यूज डेस्क)

फतेहपुर प्रखंड के बारा पंचायत में आज हुए पैक्स चुनाव में राजन कुमार ने 7 वोट से चुनाव जीतकर पैक्स अध्यक्ष पद अपने नाम कर लिया। प्रखंड मुख्यालय में चल रहे मतगणना कार्य के बीच प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा हंगामा के बाद दो बार चले मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमे राजन कुमार सिंह को 489 दूसरे स्थान पर रहे राकेश कुमार सिंह को 482 तथा दिलीप कुमार को 200मत प्राप्त हुए।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ परमानंद पंडित ने बताया कि बारा पंचायत में रिक्त हुए पैक्स पद के चुनाव आज शांति पूर्वक संपन्न हो गया वही आज ही मतगणना के कार्य भी संपन्न हो गया जिसमे अध्यक्ष पद के लिए राजन कुमार ने 7वोट से जीत दर्ज की है। जीत की खुशी में समर्थको में काफी उत्साह देखी जा रही है।