
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर के कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीडीयू मंडल मिथलेश कुमार ने बताया कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा द्वारा रेलवे कर्मचारियों का फ्रिज किया गया डीए को अनफ्रिज करने के बाद इस माह के वेतन में ही कर्मचारियों को 17% की जगह पर 28% देने के लिए आदेश निर्गत करवा लिया गया है। इस संबंध में डीडीयू मंडल को भी ईमेल के द्वारा पत्र प्रेषित कर दिया गया है। मिथलेश कुमार ने डीडीयू मंडल अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारियों को डीए की बढ़ी हुई राशि के साथ यूनिफॉर्म एलाउंस एवं जिन कर्मचारियों का पिछले माह में चाइल्ड एजुकेशन एलाउंस अकाउंट्स ऑफिस को भेटिंग के लिए भेज दिया गया है, उन्हें अगले माह के वेतन में सभी राशियां एकसाथ जोड़ कर दे दी जाएगी। इससे कर्मचारियों के बीच काफी खुशी है। क्योंकि विगत डेढ़ वर्षों से कर्मचारियों द्वारा किए गए विषम परिस्थिति में कार्यों के बावजूद उनका डीए फ्रीज कर रखा गया था। जबकि रेलवे को सुचारू रूप से निरंतर चलाने में बहुत सारे कर्मचारियों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। ईसीआरकेयू एवं एआईआरएफ के संयुक्त प्रयास से रेलवे कर्मचारियों का नाइट ड्यूटी एलाउंस का भी सीलिंग निर्धारित करने का विरोध किया गया है। जो निरंतर जारी है। शीघ्र ही नाइट ड्यूटी से 43,600 रुपए की सीलिंग को समाप्त कर सभी नाइट ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को यह सुविधा दी जाएगी। मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा है कि विगत डेढ़ वर्षो से फ्रिज किए गए डीए का एरियर की राशि को भी दिलवाने हेतु प्रयासरत हैं। विश्वास है कि रेलवे बोर्ड द्वारा उनकी यह मांग भी पूरी कर दी जाएगी।