
गया जंक्शन पर आई 02875 नीलांचल एक्सप्रेस के कोच डी-1 से गया रेल थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के कई पैकेट को बरामद किया है। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आई 02875 नीलांचल एक्सप्रेस से बैग में छिपाकर रखे हुए 9.700 किग्रा गांजा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि चार पैकेट में रहे गांजा को बरामद करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि चार पैकेट में क्रमशः 2-2 किग्रा तथा एक पैकेट में रहे 1.700 किग्रा गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल