
निगरानी विभाग की स्पेशल यूनिट की टीम बुधवार को मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेन्द्र प्रसाद के गया स्थित आवास सहित उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। निगरानी विभाग के डीजी नैयर हसनैन खान इस कार्रवाई की खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि टीम को कई आवश्यक व महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। टीम में एसपी स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गया के साथ साथ गोरखपुर में भी विजिलेंस की टीम द्वारा छापेमारी की गई है।
कुलपति प्रो. डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आवास और कार्यालय में बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम छापेमारी की है। कुलपति के गया स्थित आवास में किसी अन्य को जाने या आने की अनुमति नहीं है। आवासीय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि वित्तीय अनियमितता को कुलपति के विरुद्ध निगरानी में केस दर्ज किया गया है। न्यायालय के आदेश पर इस प्रकार की कार्रवाई की गई है। सुबह से ही कुलपति के सरकारी व गैरसरकारी ठिकानों पर छापेमारी की गई। विश्वविद्यालय के कई विभागों में कथित अनियमितता व भ्रष्ट्राचार के आरोप हैं। जिसकी जांच की जा रही है।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
GIPHY App Key not set. Please check settings