
कोंच: प्रखंड के अहियापुर में बुधवार की दोपहर पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का ओपेनिंग हुआ जिसका उद्घाटन जीविका सुचित्रा कुमारी ने रिबन काटकर की। बैंक के संचालक देवमन्ती कुमारी ने बतायीं कि यह पंजाब नेशनल बैंक को जीविका दीदी के द्वारा संचालित किया जायेगा और लोगों को सहूलियत होगी। मौके पर केर पंचायत के मुखिया शशि कुमार, रूबी कुमारी सहित दर्जनों जीविका दीदी शामिल रहीं।
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता