वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव मामले पर ट्वीट कर कहा कि कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है। ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जाँच हो तब ही कोई कारवाई होनी चाहिए। नहीं तो जन आक्रोश होना लाज़मी है।


पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने कहा कि जनता की सेवा को लेकर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव हमेशा सक्रिय रहे हैं । पप्पू यादव जी के द्वारा जो सेवा भावना की चर्चा जनता के बीच में है । इस सच्चाई को सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों मानते हैं । ऐसे में उन पर प्रशासन द्वारा किसी दबाव में कार्रवाई की गई है तो यह उचित नहीं यह पार्टी के नेतृत्व कर रहे श्री मांझी का मानना है।