
सोमवार को मेयर के निर्वाचन क्षेत्र वार्ड नम्बर 10 अंतर्गत बैरागी डाक स्थान आश्रय स्थल पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंकेक्षण टीम के द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक अंकेक्षण सोसायटी ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के द्वारा गठित राज्य स्तरीय 10 सदस्यों की टीम द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया गया। सामाजिक अंकेक्षण की अवधि में सामाजिक अंकेक्षण दल के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर एवं बस स्टैंड परिसर तथा नगर के विभिन्न फुटपाथ पर गुजर बसर कर रहे आश्रय विहीनों के सुझाव एवं शहरी आश्रय स्थल में आश्रय स्थल में रहने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही आश्रय स्थल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। प्राप्त तथ्यों के आधार पर प्रतिवेदन तैयार करके आज की जनसुनवाई में सुधारत्मक कार्रवाई का निर्णय लिया गया। इस जनसुनवाई में ज्यूरी सदस्य के रूप में कार्यपालक अभियंता गया नगर निगम, मेयर बीरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह की दीदीयां एवं नगर मिशन प्रबंधक साहिल राज और विकास कुमार, सीओ संगीता कुमारी के अलावा शैलेंद्र कुमार, राजू कुमार, किशन कुमार, राम लखन भारती, जितेंद्र कुमार, सोमनाथ विंद, बलराम दास, शुभम कुमार, नीरज कुमार सिन्हा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
✍️ देवब्रत मंडल