

टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड अंतर्गत संचालित उच्च विद्यालय, सिमुआरा को इंटर विद्यालय की मान्यता मिलने के बाद मंगलवार को सत्र शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंटर की मान्यता मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से एक जन जागरण अभियान चलाया भी चलाया गया। जिसमे अभिभावक और बच्चे बाजे गाजे के साथ हाथों में तिरंगा और बैनर लिये पोषक क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस क्रम मे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। जिसमे इंटर में नामंकन के लिए ग्रामीणों से अपील की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन पूर्व मुखिया दिनेश चंद्र ने किया। मौके पर अवकाश प्राप्त हेडमास्टर रामानुज प्रसाद, अनुमंडल सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष अलख निरंजन कुमार, मंटू कुमार, सुनील कुमार शर्मा, साधु शरण यादव, विजय कुमार आदि मौजूद थे।