
मगध लाइव न्यूज डेस्क: फतेहपुर थाना क्षेत्र के मतासो पंचायत अंतर्गत खड़हरा गांव में सोमवार की रात एक घर में अचानक आग लगने से घर में रखे सामान जलकर राख हो गई। घर का मालिक अजीत यादव ने बताया की जब सभी परिवार सो रहे थे तभी घर से आग की तेज लपटे उठने लगी जिसे देखकर आसपास के लोगो ने हल्ला करने लगा जिसे सुनकर सभी परिवार भागकर सुरक्षित बच पाए। उन्होंने बताया की आग लगने से करीब 1 लाख रुपए को संपति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग को बुझाया जा सका। लेकिन तब तक घर में रखे एक बाइक, गेंहू, चावल, धान, कपड़ा, बर्तन, चौकी आदि सारा सामग्री जलकर राख हों गया। वहीं पीड़ित परिवार ने प्रखंड अंचलाधिकारी से राहत की मांग की है।