देवब्रत मंडल

गया जिला मद्य निषेध विभाग की एक टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है। टीम ने कार से लाई जा रही कई कार्टन में रहे शराब की 372 बोतल जब्त किया है। साथ ही कार भी पकड़ी गई है। इस सम्बंध में गया जिला सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रेम प्रकाश ने बताया कि निरीक्षक मद्य निषेध दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने डोभी चेक पोस्ट के पास से गुजर रही एक कार को चंदा पुल के के पास रोका। जिसकी जांच की गई तो कार्टन में रखी शराब की 372 बोतलें बरामद हुई है। इस मामले में झारखंड के रहनेवाले प्रद्युम्न नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है। टीम में सैप व होमगार्ड के जवान शामिल थे।