

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेव द चिल्ड्रन एवं समग्र सेवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में उच्च विद्यालय मोहनपुर के प्रांगण में किशोरियों एवं महिलाओं ने अपनी आवाज बुलंद की। मोहनपुर प्रखंड के बुमुआर, सिंदुआर, बगुला एवं धरारा पंचायत के किशोरियों ने साइकिल रैली के माध्यम से बाल विवाह एवं पूर्वाग्रह के खिलाफ नारा लगाते हुए मोहनपुर उच्च विद्यालय पहुंची।
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद विजय मांझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद, छेदी प्रसाद, राकेश यादव समेत अन्य किशोरियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। किशोरियों को संबोधित करते हुए सांसद विजय मांझी ने कहा कि सरकार आपके बेहतरी के लिए तत्पर है बालिकाओं के लिए जो योजनाएं है। उसका भरपूर लाभ लें और जीवन में आगे बढ़े, मुझे अवगत कराया गया है कि आप लोग व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर गुजरात जैसे शहरों में नौकरी कर रही है और अपने परिवार का भरण पोषण भी कर रही है, मेरा सुझाव है कि उस पैसे से अपनी पढ़ाई भी जारी रखें। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि हम आपके सहयोग के लिए मिलने वाले हर एक योजनाओं का लाभ देने के लिए तत्पर हैं। आपका जुनून देखकर बहुत हर्ष हो रहा है कि अपने प्रखंड की बेटियां अपने हक के लिए आवाज उठा रही है। समग्र सेवा केंद्र के सचिव श्री छेदी प्रसाद ने कहा कि आज परियोजना के माध्यम से किशोरियों इतना सशक्त हो गई है कि समाज में हो रहे बाल विवाह को रोकने में सक्षम हो रही है। जिसका खामियाजा महिलाओं समेत पूरा परिवार व समाज को उठाना पड़ रहा था। साथ ही पूर्व से चले आ रहे भेदभाव को तोड़कर किशोरियों घर से बाहर नौकरी कर रही है और आर्थिक रुप से कमजोर मां बाप को मदद भी कर रही है । सेव द चिल्ड्रन के सहायक प्रबंधक राकेश यादव ने परियोजना के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए बताया कि लड़कियों के प्रति जो भेदभाव वाली ख्याल समाज में है उसमें बदलाव तो आया ही है लेकिन बहुत कम है,अभी आगे का सफर बहुत कठिन है जिसे आप लोग का सहयोग अपेक्षित है। वह दिन दूर नहीं जब लड़कियों लड़कों के कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। पेस सेंटर से आए हुए प्रतिनिधि ने कहा कि हमारे प्रशिक्षण संस्थान में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है एवं प्लेसमेंट का व्यवस्था किया जाता है जिससे आप अपने आर्थिक स्थिति सुधार कर अपने मां बाप को भी मदद कर सकते हैं एवं अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकतेहैं।
सिंदुआर औऱ धरहरा पंचायत के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सिंदुआर पंचायत जीत हासिल की।
कार्यक्रम में लगभग 800 किशोरियों एवं महिलाओं ने भाग लिया, कार्यक्रम का संचालन गीता देवी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सशक्त किशोरी परियोजना के सभी कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग रहा।
रिपोर्ट – रामानंद सिंह