दुर्गा पूजा के अवसर पर एक और जहां लोगों में श्रद्धा भाव के साथ मां दुर्गा के नौवों स्वरूपों का पूजन किया जा रहा है । वहीं बच्चों में भी इसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है । बता दें कि नवरात्रि पूजा के पांचवे दिन सिरदला प्रखंड के कुशाहन-पीपरा गांव स्थित टीपीएस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को अपने संस्कृति से जुड़े रहने व उन्हें जीवन में महत्व देने को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय संचालक अनुराग शाही और प्रबंधक दयाशंकर कुमार भट्ट ने मां दुर्गा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मां दुर्गा की आराधना करते हुए शुरू किया गया । वहीं मंच संचालन शिक्षिका कक्षा एक के छात्र मनाऊर हुसैन तथा कक्षा तीन के छात्र मोहसिन अंसारी ने किया ।

वहीं उपस्थित ग्रुप ए से मां दुर्गा का रूप में अम्बिका कुमारी, प्रिया कुमारी ने रोल की । वहीं ग्रुप बी से मनस्वी शाही और अंशु कुमारी, सलोनी कुमारी, श्रेया रंजन, ने मां दुर्गा का रोल किया । वहीं ग्रुप से मां दुर्गा के रूप में सूची, आशु कुमारी रोल अदा की । मां सरस्वती के रूप में निद्धि कुमारी, वीरा कुमारी, निक्की कुमारी ने रोल अदा की । मां लक्ष्मी के रूप में अनु कुमारी, सुगम, ने की । मैसासुर का रोल कक्षा चार के छात्र प्रियांशु राज और प्रियांशु कुमार ने किया । कक्षा एक के छात्र साहिल कुमार ने शेर का रोल अदा किया । कार्तिक का रोल आलोक कुमार और कार्तिक कुमार रोल अदा किया । लक्ष्मण का रोल दुष्यंत कुमार और सुधांशु कुमार ने किया । वहीं हनुमान का रोल अंनत कुमार ने किया । साथ ही रावण के रूप में अंकुश कुमार था । वहीं उपस्थित दर्जनों बच्चों द्वारा मां दुर्गा, मां सरस्वस्ती, मां लक्ष्मी, राम, रावण, लक्ष्मण, हनुमान, महिषासुर का रूप बना कर लोगों के बीच अपने संस्कृति व दुर्गा पूजा के महत्वता का संदेश दिया । बताते चलें कि इन बच्चों में ग्रुप ए से प्रिया भारती एवं अंनत कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान प्रियांशु कुमार ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान अम्बिका कुमारी ने प्राप्त की । ग्रुप बी से मनस्वी शाही ने प्रथम स्थान प्राप्त की, द्वितीय स्थान परी राज ने प्राप्त की तथा तृतीय स्थान सुधांशु कुमार ने प्राप्त किया ।

वहीं ग्रुप सी से प्रियांशु कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान आशु कुमारी एवं अनु कुमारी ने प्राप्त की तथा तृतीय स्थान निधि कुमारी एवं सूची ने प्राप्त की । सभी सफल छात्र-छात्राओं की विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया । बता दें कि कक्षा प्री-नर्सरी से लेकर चार कक्षा तक के बच्चें शामिल थे । बच्चों की इन प्रतिभा व उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को देख कर ना सिर्फ विद्यालय परिवार बल्कि अभिवावक भी मंत्रमुग्ध रह गए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय आशा साव, ई. रितेश कुमार, स्तुति शर्मा, मोनी कुमारी, माधुरी सिंह, विवेक प्रकाश, विशाल प्रसाद, श्री दिका देवन, काजल कुमारी, पवन कुमार सिंह, दीपक कुमार, कपिल जी, मुनचुन कुमार, भीम कुमार, बबिता देवी, सुनैना देवी सहित सैकड़ों बच्चों और अभिभावक मौजूद थे ।