
इस्कॉन मंदिर में सोमवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंदिर प्रबंधक जगदीश श्यामदास और हिंदू जागरण मंच के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कुमार वर्मा ने बताया कि बांग्लादेश में हाल ही में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हुआ। बहुत सारे दुर्गा मंडप को तोड़ा गया। बांग्लादेश नोखाली में इस्कॉन मंदिर में को नष्ट कर दिया गया और दो भक्तों की हत्या कर दी गई। जिनमें से एक भक्त का नाम पार्थ दास है। बांग्लादेश पुलिस इस अत्याचार को रोकने में पूरी तरह असफल रही है। साथ में इस्कॉन मंदिर में संस्थापक आचार्य प्रभुपाद की मूर्ति को नष्ट कर दिया गया। पूरे देश विदेश में हिंदुओं के ऊपर इस तरह अत्याचार के विरोध में निंदा की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ बांग्लादेश ही नहीं, कश्मीर और भी जगह हिंदुओं को चिन्हित कर उनपर अत्याचार किया जा रहा है। इस्कॉन के प्रबंधक प्रधानमंत्री व यूएनओ तक बात पहुंचा चुके हैं। गया में मंगलवार दिन के 11 बजे सारे हिंदू समाज एक होकर विरोध प्रदर्शन निकाल रहे हैं। जो कि इस्कॉन मंदिर से शुरू होकर काशीनाथ मोड़, सिविल लाइन होते हुए समाहरणालय पहुंचेंगे। अंत में राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलापदधिकारी को सौंपा जाएगा। जिसमें मंदिरों और हिंदुओं की सुरक्षा के की मांग की जाएगी।
✍️ देवब्रत मंडल (संपादक लाइव मगध न्यूज़)