
गया जिले के फतेहपुर प्रखण्ड में पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। शांति पूर्वक चुनाव कराने के लिए आयोग की ओर से सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है । वहीं आज चुनाव में उतरे उम्मीदवारों के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार की शाम को थम गया । सभी प्रत्याशी अंतिम दिन अपने प्रचार अभियान में पूरे दमखम के साथ पूरे दिन लगे रहे। वह सुबह से ही अपनी पूरी ताकत झोंक कर मतदाताओं का रुख अपनी ओर मोड़ने का पूरा प्रयास किए। पूरे प्रखंड क्षेत्र के गांव में काफी गहमागहमी देखा गया ।

मतदान कर्मियों ने दिया योगदान

24 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान कर्मियों ने रामसहाय उच्च विद्यालय में बने चुनाव शिविर में योगदान दिया। वहीं से प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी परमानन्द पंडित के निगरानी में सभी दलों को मतदान केंद्र एवं मतदान से संबंधित आवश्यक दस्तावेज सुपुर्द किया गया । निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों की पूरी टीम को शनिवार की संध्या से रविवार की सुबह तक सुरक्षित वाहनों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संबंधित मतदान केंद्र तक पहुचाया जाएगा ।
✍️ दीपक कुमार (न्यूज़ डेस्क)