
टिकारी संवाददाता: पंचायत उप निर्वाचन 2023 की तैयारी टिकारी में तेज कर दी गयी है। गुरुवार को प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में बीडीओ नीरज आनंद के दिशा निर्देशन में संबंधित पंचायत के वार्डों के मतदाता सूची विखंडीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रखण्ड के 15 विभिन्न ग्राम पंचायत के 24 वार्डों में रिक्त पदों पर चुनाव होना है। इनमे ग्राम कचहरी पंच के 21 एवं वार्ड सदस्य के 3 पद पर चुनाव होना है। निर्वाचन को लेकर वार्ड वार फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार सहित अन्य कार्य किया जाना है। विखंडन कार्य में सम्बंधित वार्ड के बीएलओ, पंचायत सचिव के अलावा निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त शिक्षक संतोष कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, रविंद्र कुमार चौधरी, चिन्ताकान्त कुमार, अमित कुमार, राजमोहन कुमार आदि कर्मियों को लगाया गया है।