रिपोर्ट – अजित कुमार ,बेलागंज

बुधवार को एसएसपी आशीष भारती बेलागंज के दलेलचक गांव के समीप फल्गु नदी के बालू घाट का निरीक्षण किया। जहां पहुंचकर एसएसपी ने उक्त स्थल के वस्तुस्थिति और संबंधित विभाग के अधिकारियों से घाट के बंदोबस्ती के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्थल निरीक्षण के उपरांत एसएसपी ने मौके पर रहे एएसपी विधि व्यवस्था और अन्य स्थानीय अधिकारियों को बालू माफियाओं के साथ सख्ती बरतने और अवैध खनन पर तत्काल सिकंजा कसने का निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि विगत रविवार को दलेलचक गांव के समीप फल्गु नदी में हो रहे अवैध बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने गए बेलागंज थाना की पुलिस के साथ खनन माफियाओं ने बदसलूकी किया था। बालू माफियाओं ने पुलिस द्वारा जब्त किया गया जेसीबी मशीन जबरन छुड़ाकर भागने और पुलिस दल के साथ धक्का मुक्की की घटना हुई थी। बालू माफियाओं ने पुलिस दल को बंधक बना लिया था। बाद में थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह के द्वारा एएसआई दीपक कुमार पासवान और पुलिस बल के जवानों को छुड़ाकर लाया गया था। घटना को लेकर एएसआई दीपक कुमार पासवान के आवेदन पर 17 नामजद सहित 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर बेलागंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बालू माफिया को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था।
उक्त घटना को लेकर बुधवार के दोपहर बाद एसएसपी आशीष भारती घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। एसएसपी ने मौके पर रहे एएसपी विधि व्यवस्था भरत सोनी, थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों को बालू माफियाओं के खिलाफ सख्ती बरतने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर बालू माफियाओं के कार्रवाई तेज कर दी गई है। नामजद आरोपियों के गिरफ्तार के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अवैध खनन का कारोबार पुलिस के साथ बदसलूकी करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।