
रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज
बेलागंज: बुधवार को देर शाम जारी 66 वीं बिहार लोक सेवा आयोग के परिणाम मे प्रखंड मुख्यालय के सियाराम कॉलोनी की प्रीति कुमारी ने 314 रैंक प्राप्त कर सफ़लता पाई है।
प्रीति खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी की पद पर योगदान देगी। उसके सफ़लता पर उसके परिवार के सदस्यों मे जहाँ खुशी का महौल व्याप्त हो गया वहीँ बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रीति की प्रारम्भिक शिक्षा बेलागंज मे ही हुई है।बाद मे उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए पिता धनंजय शर्मा के साथ झारखंड चली गई थी ।प्रीति के पिता झारखंड पुलिस मे सहायक सब इंस्पेक्टर के पद कार्यरत हैं और माता गृहिणी दयामंती देवी हैं। बेटी की सफ़लता पर माता पिता खुशी जाहिर करते हुए इसे बेटी की मेहनत और पूर्वजों का आशीर्वाद का परिणाम बताते हैं। वहीँ प्रीति ने बताया कि लग्न से कि गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है। माता पिता और पूर्वजों का आशीर्वाद और अपना मेहनत हमे सफ़लता दी लाई । आम जनता के बीच सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन मेरी प्राथमिकता होगी।
इस प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी में जुट लोगों से कहूँगी की समय प्रबंधन और कड़ी मेहनत आपके सफ़लता की हर दरवाज़ा खोल सकती है। वही बधाई देने वालों डॉ सुरेंद्र कुमार, अमरेंद्र प्रियदर्शी उर्फ बबुन जी,राजेंद्र राम शम्भु शरण शर्मा मोतीलाल शर्मा अनिल मथुरी रविशंकर कुमार कुनाल शर्मा चिंता हरण शर्मा टोनी गुप्ता कमलेश त्रिपाठी धीरेन्द्रनाथ सहित कई लोगों ने बधाई दी है।