
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच
कोंच। प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों के स्कूली बच्चों द्वारा बुधवार को बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रभातफेरी, बिहार गौरव गान एवं बिहार प्राथना गीत आयोजित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार दिवस के अवसर पर सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही नीजि विद्यालयों में प्रभातफेरी आयोजित किया गया एवं बिहार गौरव गान तथा बिहार प्रार्थना गीत की प्रस्तुति की गई जिसमें बेलीपर, चतुरी बीघा, कठौतिया, टंकुपा, मंझियावां, गरारी, खजुरी, परसावां, सिमरा, कमल बीघा, आंती, कोराप, तिनेरी, चबुरा, काबर, असलेमपुर, केर आदि गांव का नाम शामिल हैं।

इस मौके पर छात्रों द्वारा हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है, पढ़ोगे लिखोगे तो बदल जाएगी तकदीर, लड़की लड़का एक समान, सबको शिक्षा सबको ज्ञान, आओ एक समझदारी भरा कदम उठाए- सबको शिक्षा का पाठ पढ़ाएं, पढ़ लिख कर ज्ञान का प्रकाश जलाओ, पढ़ाई से ही होगा सर्वोत्तम विकास, जब भी वोट डालने जाएं, पहचान पत्र साथ लेकर जाएं, वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल, डालें वोट बूथ पर जाएं , लोकतंत्र का पर्व मनाए आदि नारे भी लगाए गए। बिहार दिवस के उपलक्ष्य में मतदाता जागरूकता को लेकर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। कार्यशाला में स्वयं सेवक, टोला सेवक, वरीय प्रेरक व प्रेरकों को निर्देश दिया कि वह अपने- अपने क्षेत्र में लोगों को शत – प्रतिशत मतदान करने व इसके अधिकार व महत्व की जानकारी दी। मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार, अनिल कुमार मिश्रा, सुरेश कुमार, तरुण कुमार, गुड़िया कुमारी, मनोज मंजिल, नागेंद्र कु राही, विनीता कुमारी, राव रवि शंकर आदि लोग उपस्थित थे।