
डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी पीड़ासीन सड़क मार्ग से डोभी पुलिस के द्वारा शुक्रवार की देर रात को अवैध बालू खनन तथा परिवहन पर लगाम कसने को लेकर अवैध बालू लदे एक ट्रक को जप्त किया है । इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ट्रक मालिक तथा गिरफ्तार चालक रामजतन यादव के विरूद्ध अवैध बालू खनन तथा परिवहन को लेकर मामला दर्ज किया गया है । पुलिस की गिरफ्त में आया चालक को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं चालक का पहचान करमौनी गांव निवासी बताया जा रहा है।
रिपोर्ट – रविन्द्र कुमार , डोभी