
✍️ दीपक कुमार
बिहार में शराबबंदी कानून के लागू हुए छह साल से ज़्यादा वक़्त हो चुका है। इस मामले में अब तक करीब 6 लाख से अधिक मामले दर्ज किया गया ,लाखो लोग जेल के सलाखों के पीछे डाला गया। लेकिन बावजूद शराब कारोबार में लगे लोग बाज नहीं आ रहे। बिहार में आए दिन शराब तस्करी के नए नए तरकीब देखने को मिलते रहता है। ऐसा ही एक मामला गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र की है जहां शराब तस्करों द्वारा पिकअप वाहन पर तरबूज से ढककर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को ले जाई जा रही थी। हालांकि फतेहपुर थाने की पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया। फतेहपुर थाना अध्यक्ष कुमार सौरव ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर थाने के एसआई सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में ढीबर गांव के ईंट भट्ठे के समीप से एक पिकअप वाहन को जब्त किया गया है, जिसमे 47 कार्टून ब्लू गोल्ड ब्रांड की व्हिस्की शराब (कुल 420 लीटर) लदी हुई थी। एसआई सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि पुलिस की गाड़ी देख पिकअप वाहन छोड़ शराब तस्कर फरार हो गया। तस्करों द्वारा इस शराब की बड़ी खेप को छिपाने के लिए ऊपर से तरबूज और पुआल से ढक कर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने जब्त टाटा मैजिक वाहन को थाने ले आई है। वाहन संख्या के आधार पर पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी की तलाश में जुट गई है।
