
रिपोर्ट – रामानंद सिंह , मोहनपुर
मोहनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में बुधवार को छापामारी कर 40 लीटर महुआ शराब के साथ चार कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। मोहनपुर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि ग्राम बगुला से कुंती देवी के घर से 10 लीटर महुआ शराब के साथ कुंती देवी को गिरफ्तार किया गया है। वही फुलिया देवी को ग्राम लोदिया से 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार ग्राम मुसरशब्दा से कोशमी देवी के घर से 20 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया है ।उन्होंने कहा कि सभी पकड़े गए कारोबारी पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए। गुरुवार को जेल भेज दिया जाएगा। इधर शराब की छापामारी से मोहनपुर थाना क्षेत्र में बनाने वाले कारोबारी के बीच हड़कंप मचा हुआ है।