
कोंच। प्रखंड के मनोहरपुर गांव से 51 बोड़ा जावा महुआ को कोंच पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया है जबकि आरोपी फरार होने में सफल रहा। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मनोहरपुर गांव में शराब को लेकर छापेमारी कर रविन्द्र यादव के घर से 51 बोड़ा जावा महुआ बरामद किया गया है। छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद एवं एस आई चाहत कुमार पुलिस बलों के साथ शामिल थे।
महताब अंसारी ,कोंच