29.6 C
Gaya

पुलिस ने छापेमारी कर तीन शराब भट्टी को किया ध्वस्त, 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

Published:

अतरी  थाना क्षेत्र जीरी पंचायत के चहल मुड़ेड़ा गांव से मिली गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने गांव के पश्चिम सोईया पर बधार में छापेमारी कर तीन शराब भट्टी को ध्वस्त किया। तथा मौके से 50 लीटर देसी  निर्मित शराब एवं शराब बनाने वाला उपकरण एवं 3 हजार लीटर  जावा महुआ बरामद किया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान तीन शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। तथा  50 लीटर देसी निर्मित शराब ,शराब बनाने वाले उपकरण और 3 हजार लीटर जावा महुआ बरामद किया गया। जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया । शराब भट्टी चलाने वाले आठ लोग   विनय यादव राजू यादव सूरज कुमार विद्यार्थी यादव संजीत कुमार मुनारीक यादव निरंजन कुमार बिगन पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Report- Gaurav Singh , Atri

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img