
कोंच। स्थानीय कोंच थाना की पुलिस ने विभिन्न स्थानों से तीन लोगों को शराब कारोबार करने व मारपीट मामले में गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि कांड संख्या 245/19 में शिया लाल यादव पिता स्वर्गीय बच्चू यादव, गरारी मठिया तथा कांड संख्या 155/23 में अंतोष कुमार ग्राम गरारी बलवापर, उपरोक्त दोनों आरोपी को शराब कारोबार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। वही कांड संख्या 379/22 में सुभाष कुमार दास उर्फ सुभाष दास को मानाबिघा गांव में मारपीट मामले में एस आई शियाराम शर्मा तथा चाहत कुमार पुलिस बलों के सहयोग से तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया और कोविड 19 जांच कराकर जेल भेज दिया।
महताब अंसारी ,कोंच