
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल: गया जंक्शन पर शनिवार को आई देहरादून एक्सप्रेस के एक कोच से गया रेल थाना की पुलिस ने 117 पीस कछुआ बरामद किया है। इस संबंध में आगे की कार्रवाई वन विभाग के पदाधिकारी कर रहे हैं। गया रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गया जंक्शन पर पहुंची देहरादून एक्सप्रेस में सघन जांच के दौरान कई बैग में छुपाकर तस्करों द्वारा ले जा रहे कछुए को रेल पुलिस ने बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन के पिछले साधारण कोच में जब पुलिस सघन जांच कर रही थी देखा कि कई बैग कोच में यूं ही रखे हुए हैं। जब बैग को संदिग्ध हालात में पाया गया तो इसकी जांच की गई। जांच में पाया गया कि कई बैग में कछुए छिपा हुआ है। जब गिनती की गई तो कुल 117 पीस कछुए को बरामद कर थाना लाया गया। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि कछुए को जब्त करते हुए इसकी सूचना जिला वन विभाग को दी गई। आगे की कार्रवाई वन विभाग के पदाधिकारी करेंगे।