डेस्क न्यूज़, मगध लाइव

गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सोभ बाजार स्थित गायत्री डिस्टीब्युटर एवं रंजन इलेक्ट्रॉनिक दुकान मे 18 अगस्त 2022 के चोरी मामले मे पुलिस तीन संलिप्त अपराधियों समेत 28 मोबाइल व अन्य समान कि किया बरामद। शेरघाटी डीएसपी प्रवेन्द्र भारती ने अपने कार्यालय मे पत्रकारों को बताया कि बाराचट्टी थाना कांड संख्या 728 /22 का उद्भेदन कर लिया गया। इस कांड मे संलिप्त तीन अपराधियों मे औरंगाबाद जिले के सिमरा थाना क्षेत्र के कुसमा गांव निवासी शिवनाथ चौधरी के पुत्र छोटू चौधरी, मदनपुर थाना क्षेत्र के आट गांव निवासी किशोरी प्रसाद के दो पुत्र नितीश कुमार व राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इनके गिरफ्तार के बाद 28 मोबाइल , हाथ घडी व घटना मे प्रयोग किया गया टीशर्ट भी बरामद किया गया। पुलिस अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि कांड का उदभेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष बाराचट्टी रामलखन पंडित के नेतृत्व मे विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें पुलिस अवर निरीक्षण मनोज कुमार, अविनाश कुमार, मनोज राम बाराचट्टी थाना एवं तकनीकी शाखा के पदाधिकारी को शामिल कर विशेष छापेमारी दल के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर औरंगाबाद जिले के सिमरा गांव मे छोटू चौधरी के चाहत मोबाइल दुकान से 7 मोबाइल, राकेश कुमार के देव बाजार स्थित शिवानी दुकान से 20 मोबाइल एवं बाराचट्टी थाना क्षेत्र के बतासी गांव निवासी अनिल पासवान के घर से 1 मोबाइल, एक हाथ घडी, एवं घटना के समय अपराधियों के द्वारा पहने गये गुलाबी रंग का टीशर्ट बरामद किया गया। वहीं बाराचट्टी पुलिस अन्य संलिप्त अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार करेगी।