पार्षद लाछो देवी ने कहा- एक षडयंत्र के तहत उन्हें फंसाया गया, मरते दम तक राजनीति करती रहूंगी
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

डेल्हा थाने की पुलिस ने शनिवार को गया जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गया नगर निगम के वार्ड संख्या 3 के पार्षद लाछो देवी को गिरफ्तार किया है। आरोप के अनुसार उनके मंदराज बिगहा मोहल्ले स्थित आवास पर पुलिस ने सर्च भी किया, लेकिन लगाए गए आरोप के अनुसार कोई आपत्तिजनक मादक पदार्थ नहीं मिला है। दरअसल, पार्षद लाछो देवी सहित उनके परिजनों पर घर में घुसकर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने को लेकर डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बिगहा मोहल्ले के ही रहने वाले उनके ही एक करीबी राजू पासवान ने आरोप लगाते हुए प्रथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई को बढ़ाते हुए वार्ड पार्षद लाछो देवी के साथ उनकी एक पुत्री को भी गिरफ्तार किया है।
दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस कार्रवाई करते हुए वार्ड पार्षद लाछो देवी एवं उनकी पुत्री प्रिया कुमारी उर्फ रजनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। शिकायत करने वाले राजू पासवान ने वार्ड पार्षद पर मादक पदार्थ (हेरोइन ड्रग्स) सप्लाई करने का भी आरोप लगाया है। इस आधार पर पुलिस ने लाछो देवी के घर में ड्रग्स की तलाश ली, पर बरामदगी नहीं हुई है। गिरफ्तार वार्ड पार्षद लाछो देवी ने मीडियाकर्मियों से कहा है कि उन्हें एक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप जो लगाया है वह बेबुनियाद है। उन्होंने बताया पुलिस उनके घर में जांच व तलाशी ली, लेकिन पुलिस को ड्रग्स नहीं मिला है। उन्होंने कहा है कि वे मरते दम तक राजनीति करती रहूंगी। मेरी राजनीतिक छवि को खराब करने के लिए यह सब षडयंत्र किया गया है। जिसका समय आने पर खुलासा हो जाएगा।