महताब अंसारी, कोंच

कोंच प्रखंड क्षेत्र के गरारी पंचायत अंतर्गत देवरा बाजार से एक बच्चे की कथित चोरी करने के असफल प्रयास के मामले में एक किन्नर सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि कांड संख्या 436/22 के प्राथमिकी अभियुक्त पिन्टू साव उम्र 39 वर्ष पिता जय प्रकाश साव एवं छोटी देवी पति पिन्टू साव दोनों ग्राम मदराज बीघा, थाना डेल्हा, जिला गया एवं लक्ष्मीनिया देवी पति चंदेश्वर मांझी ग्राम मौहरी, थाना टिकारी जिला गया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मालूम हो कि रविवार को दोपहर में पंकज कुमार की करीब नौ वर्षीय पुत्री डिंपल कुमारी पास के ही देवरा बाजार स्थित दुकान पर सब्जी खरीदने गई थी। तभी रास्ते से उसे चोरी करने का असफल प्रयास किया गया था। इसी मामले में पुलिस त्वरित जांच शुरू कर दी। जिसके इस मामले में उक्त लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।