
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता
कोंच: आंती थाने की पुलिस ने मंगलवार को आँती निवासी मदरसा के सह सहायक शिक्षक मोहम्मद इरफान पिता मो महफूज आलम को गिरफ्तार किया और कोविड 19 जांच के बाद जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 67/22 में आंती की ही रहने वाली रवीना खातून ने कुछ माह पूर्व शिक्षक पर जानलेवा हमला करने सहित अन्य आरोप का मामला दर्ज कराया था। जो कई दिनों से फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।