
बेलागंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के नेऊरी बाजार के पास एनएच83पर वर्ष 2009में आटो के भाड़ा लेन देन के क्रम में हुई मारपीट की घटना मारें गए एक युवक की हत्या का नामजद आरोपी को पुलिस गया शहर के इकबाल नगर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि वर्ष-2009में नेऊरी के पास एनएच83पर आटो भाड़े को लेकर हुई मारपीट में घायल नेयामतपुर गांव के अभय कुमार सिंह की मौत के बाद परिजनों के बयान पर नालंदा जिले के भैंसासुर,थाना लहेरी के आटो चालक परवेज़ आलम को नामजद आरोपी बनाया गया था। पिछले चौदह वर्षों से फरार हत्यारोपी परवेज़ आलम अपना ठिकाना बदलकर पुलिस की नजरों में धूल झोंक कर वर्तमान में गया शहर के इकबाल नगर मुहल्ले में रह रहा था।जिसे गुप्त सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार परवेज़ आलम ने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस गिरफ्तार हत्यारोपी से इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की जुगत में है।
रिपोर्ट – अजीत कुमार , बेलागंज