
पिछले महीने बेलागंज थाना क्षेत्र के दलेलचक गांव के पास फल्गु नदी में बालू माफियाओं द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर बालू का ढुलाई किया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं कार्रवाई के दौरान बेलागंज थाना के छापामारी दल पर बालू माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया था। जिसके बाद बेलागंज थानाध्यक्ष के तत्परता के बाद जिला से आए अतिरिक्त बल के सहयोग से नियंत्रित किया गया था। इस घटना में एक पुलिस पदाधिकारी एवं दो जवान घायल हो गये थे। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ घटनास्थल से तीन बालू तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। घटना के संबंध में बेलागंज थाना कांड संख्या-186/23, के तहत धारा-147/149/323/341/307/353/504/385/379 /411 भा0द0वि0 एवं 3(2) सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था। उक्त कांड में बुधवार को स्थानीय पुलिस ने अग्रीम कार्रवाई करते हुए कांड के एक और अभियुक्त शोकिन्द्र यादव को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामरी जारी है।
रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज