वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


बीती रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर रामपुर, परैया थाना एवं पंचानपुर ओपी प्रभारी की टीम के द्वारा परैया थाना क्षेत्र स्थित राजपुर अमृता ब्रिक के घर में बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। कांड में ज्ञान रंजन कुमार उर्फ शिशु 22 वर्ष पिता धीरेंद्र कुमार सिंह थाना परैया सहित विधि विरुद्ध बालक बॉबी कुमार(काल्पनिक नाम) उम्र 17 वर्ष अमन कुमार(काल्पनिक नाम) उम्र 17 वर्ष टिंकू कुमार(काल्पनिक नाम) उम्र 16 वर्ष के पास से दो मैगजीन युक्त पिस्टल 7.65 एमएम का, तीन जिंदा कारतूस, एंड्राइड मोबाइल एवं तीन मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, ज्ञान रंजन उर्फ शिशु के खिलाफ परैया थाना में कांड संख्या 284, थाना कांड संख्या 145, बॉबी कुमार पिता रामप्रवेश यादव खरखुरा दुर्गा स्थान के खिलाफ थाना कांड संख्या 335 दर्ज है। एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।