पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे मोहनपुर क्लस्टर सेंटर

गया-बोधगया मार्ग पर मस्तपुरा गांव के समीप मंगलवार को पिकअप वैन ने एक ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ऑटो रिक्शा पर सवार पांच रेलकर्मी घायल हो गए। सभी रेलकर्मी एक ऑटो रिक्शा सुरक्षित कर गया जिले के मोहनपुर क्लस्टर सेंटर पर रिपोर्टिंग करने वाले थे। जो बुधवार को मोहनपुर प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव में वहां से निर्धारित मतदान केंद्र पर जाते। घटना की सूचना मिलने के बाद गया जंक्शन के स्वास्थ्य विभाग विभाग के पर्यवेक्षक मृत्युंजय कुमार ने सभी घायल रेलकर्मियों को गया रेलवे अनुमंडल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां पांचों रेलकर्मियों का इलाज शुरू किया गया। घायल पांचों रेलकर्मी स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बताए गए हैं। जिनमें एक विजय कालटू नामक कर्मचारी को पटना स्थित रेलवे के सुपर सेंट्रल हॉस्पिटलिटी के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि शेष चार रेलकर्मियों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। इस संबंध में गया रेलवे अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर. बी. सिंह ने बताया कि सभी चुनाव ड्यूटी के लिए ऑटो रिक्शा से जा रहे थे। इसी बीच गया-बोधगया मार्ग पर मस्तपुरा गांव के पास हुई दुर्घटना में सभी घायल हो गए। घायलों में विजय कालूट के अलावा राजन, राजू, मुंद्रिका मांझी और जितेंद्र कुमार हैं।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल