
अभय प्रताप , वजीरगंज (गया) ; पूर्व प्रमुख फुलवा देवी वजीरगंज प्रखंड में लगातार दूसरी बार प्रमुख बने , जबकि टिंकू यादव उप प्रमुख चुने गए हैं ।फुलवा देवी पहली बार पंचायत समिति सदस्य के रूप में केनार फतेहपुर पंचायत से 2016 में जीत कर आई थी तब इन्हें प्रमुख का ताज मिला था और वह पूरे पांच वर्षों तक सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूरा की थी। उस कार्यकाल के बीच में इन के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया था ,जिसका सामना आसानी से करते हुए प्रस्ताव को औंधे मुंह गिराने में कामयाब रही थी ।उन्हें इस बार के पंचायत चुनाव में उनके क्षेत्र की जनता ने इन पर भरोसा जताया तो फिर से प्रमुख का ताज बरकरार रखने में कामयाब हो गए । वही टिंकू यादव एक बहुत ही कम उम्र के युवा समाजसेवी हैं ,जो पहली बार अपने गृह पंचायत घुरियावा से पंचायत समिति पद के लिए चुनाव लड़े , और जीत हासिल कर ली। इनको भी पंचायत समिति सदस्यों ने भारी समर्थन देकर उपप्रमुख की जिम्मेवारी सौंपी है ।