महताब अंसारी, कोंच

कोंच प्रखंड के सिमरा पंचायत के ग्राम खैरा में मंगलवार की रात एक घर में नगदी समेत जेवर चोरी हो गई। ग्राम खैरा के संजय यादव पिता हरिनंदन यादव अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे। तभी चोर इनके घर के बाहर लगे बिजली के बल्व को खोल दिया और अंधेरे का लाभ उठाकर घर की दीवार के सहारे छत से होते हुए घर में घुस गया। चोरों ने घर में रखे चार बक्से समेत अन्य सामान को लेकर फरार हो गए। बुधवार की सुबह नींद खुली तो देखा कि घर के बक्से व अन्य सामान नहीं है। इसके बाद शोर मच गया। खोजबीन शुरू की गई तो गाँव के बधार से चोरी गए चार खुले हुए बक्से, कपड़े, कागजात अन्य सामान ग्रामीणों की मदद ने बरामद किया गया, लेकिन बक्से में रखे गए 90 हज़ार रुपये नगद व सोने का चेन, जो बीते माह पुत्र की शादी में मिला था, उसे चोर लेकर फरार हो गया। पीड़ित संजय यादव बुधवार की अल सुबह एक आवेदन कोंच थाना को देकर घटना की जानकारी दी है। इस संबंध में गाँव के वार्ड सदस्य मुकेश यादव ने कहा कि चोर गिरोह बेखौफ होकर आए दिन कहीं न कहीं घटना को अंजाम दे रहा है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। जिसे लेकर स्थानीय पुलिस की गश्ती तेज करने की मांग की है।