महताब अंसारी, कोंच

कोंच प्रखंड के मंझियावां पंचायत के बिजहारा में ट्रांसफाॅर्मर जलने से परेशान लोगों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की। बिजहारा में 7 दिन पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसके वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान समय में बरसात के मौसम के कारण जहां-तहां कीचड़ और जलजमाव की समस्या बनी हुई है। शिकायत के बावजूद विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीण सियाराम यादव, बैजू यादव, रामजन्म यादव, राजनंदन साव उर्फ खुदुश साव, रामप्रवेश यादव, अभिषेक कुमार, शंभू यादव, अरुण यादव, करमचंद यादव, उमाशंकर यादव, पंचायत समिति सदस्य मीरा देवी, निरंजन शर्मा, जियाउल अंसारी, भास्कर, गौतम, अमित चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले 7 दिनों से ट्रांसफर जलने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।बारिश के कारण चारों तरफ जलजमाव और कीचड़ की समस्या है। रात के समय घर से निकलने में बहुत परेशानी हो रही है। ट्रांसफार्मर जल जाने से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि, विरोध प्रदर्शन के बाद भी सुनवाई नहीं होती है तो बिजली विभाग का मुख्य कार्यालय का घेराव किया जाएगा।