बागेश्वरी गुमटी के पास आरओबी निर्माण को लेकर लिया संकल्प


गया शहर के बागेश्वरी गुमटी के पास आरओबी के नहीं बनने के कारण यहां आए दिन दुर्घटना में किसी न किसी व्यक्ति की जान चली जा रही है। कई लोग तो लाचारी में रेलवे क्रासिंग को पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ जा रहे हैं। बुधवार को पॉवरगंज मोहल्ले के रहनेवाले 14 वर्षीय 7 वीं कक्षा के छात्र कृष की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई थी। जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को बागेश्वरी गुमटी के नजदीक एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर लोगों ने अपनी श्रद्धा निवेदित करते हुए इस मर्माहत कर देने वाली घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। शोकसभा में स्व. कृष के शोकाकुल पिता अशोक प्रजापति ने कहा कि उनके साथ जो हुआ है और किसी के साथ नहीं हो। इसलिए बागेश्वरी गुमटी पर आरओबी का निर्माण होना बहुत ही जरूरी है। ताकि आगे कोई और परिवार मेरे जैसा दुखित न रहे। शोकसभा का संचालन करते हुए गया नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद डॉ विनोद कुमार मंडल ने कहा कि कृष का असमय जाना काफी दुखदाई है। और अब आगे किसी के साथ ऐसा नही हो, इसके लिए यहां पर आरओबी के निर्माण के लिए जो उनका प्रयास पिछले कई सालों से चल रहा है,जबतक यहां पर आरओबी बन नहीं जाता है, वे चैन से बैठने वाले नहीं हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के कार्यकाल में बिहार सरकार द्वारा यहां पर आरओबी निर्माण का प्रस्ताव उनके प्रयास से भेजा गया था। उसे उसी समय स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी। लेकिन, अबतक आरओबी का नहीं बन पाने के पीछे जो कारण रहा है, वह राजनीतिक कारण रहा है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही यहां पर आरओबी का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। इसे जल्द शुरू कराने के लिए आसपास के लोगों के सहयोग मांगा। शोकसभा में उपस्थित श्रमिक नेता अनिल कुमार श्रीवास्तव, राधेमोहन पासवान, मनोज कुमार मंडल, हेबलु पांडेय, सुशील पासवान, दिलीप कुमार मंडल, रौशन चंद्रवंशी, ललन प्रजापति, प्रशांत कुमार सिन्हा उर्फ बम आदि ने संकल्प लिया कि आरओबी निर्माण के लिए जो भी करना पड़ेगा, वो करेंगे। शोकसभा में दिवंगत छात्र कृष की तस्वीर पर स्कूली बच्चों के अलावा सभा मे उपस्थित सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर बागेश्वरी, पॉवरगंज, छोटकी नवादा, संजय नगर, खरखुरा, बैरागी, लोको कॉलनी, पहसी आदि सहित कई मोहल्ले की महिलाएं, पुरुष, छात्र, नौजवान, वृद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल