
राष्ट्र रक्षक सीडीएस जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन पर गुरुवार को बीआईटी जी०एस०कोचिंग डेल्हा में भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को एक राष्ट्र योद्धा बताया। उन्होंने कहा कि रावत के नेतृत्व में दुश्मन देशों के सेना आतंकित रहते थे। आज भारत देश को एक अपूरणीय क्षति हुई है । इस श्रद्धांजलि सभा में भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी विकास कुमार, जिला प्रभारी पिंटू चरण पहाड़ी, संयोजक मनोज केसरी, मनोज सिंह, संतोष केसरी, दक्षिणी मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष धनंजय कुमार धीरू, बीआईटी निर्देशक रवि कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल