
मोहनपुर प्रखंड परिसर में बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। उक्त जनता दरबार में मोहनपुर प्रखंड के 18 पंचायत के जनताओं ने अपने-अपने फरियाद लेकर पहुंचे थे। मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह के द्वारा प्रखंड क्षेत्र से आए जनता शिकायत सुनते हुए कई मामले को ऑन द स्पॉट निष्पादन किया। वही बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज के जनता दरबार में इंदिरा आवास, वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन, जमीनी विवाद एवं अन्य कई प्रकार के आवेदन लेकर ग्रामीण पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन एवं इंदिरा आवास से संबंधित 50 से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ है। उक्त आवेदन को संबंधित विभाग के कर्मचारियों के जांच करने का आदेश दिया गया है। फरियाद लेकर आए सुरेंद्र मांझी बताते है कि हमने पिछले कई महीने से इंदिरा आवास एवं वृद्ध पेंशन के लिए आ रहे थे लेकिन आज पेंशन के लिए आवेदन को स्वीकृति भी मिल गई। जिससे हमें काफी खुशी है। उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास में भी नाम जुड़ जाने का आश्वासन मिला है। बताते चले कि सरकार के आदेशा अनुसार हर बुधवार को जनता दरबार लगाने का सभी बीडीओ को आदेश दी गई है। जिस पर इस सप्ताह से जनता दरबार शुरू कर दी गई है। इधर बीडीओ ने कहा कि उक्त जनता दरबार में शिक्षा से संबंधित कई आवेदन आए हैं। जो शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है और भी जो आवेदन आया है उसे सभी विभाग को दे दी गई हैं और अगले जनता दरबार तक सभी आवेदन का निष्पादन भी कर ली जाएगी।
रिपोर्ट – रामानंद सिंह ,मोहनपुर