
डोभी थाना क्षेत्र के शिवरतीपुर नहर पर बाजार में पाकेटमारी कर रहे एक बच्चे को पकड़कर पुकिस के हवाले कर दिया गया। डोभी थाना क्षेत्र के शिवरतीपुर निवासी रविन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार बाजार में सब्जी खरीद रहा था इसी बीच मेरे पैकेट में हाथ डालकर महंगी मोबाइल खिंच कर भागने लगा जिसे पकड़ लिया गया। जिसे देख आसपास लोगो को काफी भीड़ जुट गई। किसी ने तब तक सरकारी नंबर 100 पर कॉल कर पुलिस सूचना देने के बाद पुलिस को हवाले कर दिया गया।
डोभी संवाददाता