
प्रखंड अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों से पिछले छ माह से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। इस कारण संबंधित सरकारी योजनाओं के साथ अन्य कई तरह के लाभ से लोग वंचित रह रहे है। प्रमाण पत्र के लिए आवेदक आंगनबाड़ी केंद्रों का चक्कर काटने को मजबूर हैं। यह हाल प्रखंड अंतर्गत संचालित सभी 278 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बना हुआ है। प्रावधान के अनुसार आंगनबाड़ी सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र में जन्म लेने वाले बच्चों एवं मृत्यु होने वाले लोगों को 21 दिन के अंदर तक जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना है। लेकिन पिछले कई माह से सेंटरों पर यह काम बंद है और आवेदन करने वाले लोग परेशान हैं। सेविकाओं की माने तो कई सेंटरों पर प्रमाण पत्र का प्रपत्र उपलब्ध नही है और कार्यालय के सर्वर में तकनीकी दिक्कत बताई जा रही है। बाल विकास परियोजना कार्यालय के बाहर बजावता नोटिस बोर्ड पर इसकी सूचना भी चस्पा दी गई है। जिसमे कहा गया है कि तकनीकी कारणों के कारण जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत होने का काम अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। हालांकि कार्यालय में उक्त आशय के चस्पाये गए नोटिस पर किसी भी अधिकारी अथवा कर्मी का हस्ताक्षर नहीं है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी