
कोंच मुहर्रम त्योहार के दौरान शांति,भाईचारा व विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आंती थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुहर्रम के दौरान ताजिया निकालने के लिये लाइसेंस लेना अनिवार्य हैं। इस दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और लाइसेंस लेने के बाद सभी को समय, सीमा और रूट चार्ट का सभी लाइसेंस धारियों को पालन करना पड़ेगा। बैठक में चर्चा किया गया कि मुहर्रम के अवसर पर काबर, विश्वनाथपुर, राजा बीघा, आंती, जहाना, भाम, मडूका, करमाइन, बिरनावां, कठौतिया समेत कई जगहों पर ताजिया निकाला जाता हैं। इन सभी जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। कानून व्यवस्था बनाये रखने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही कहा गया कि पर्व के दौरान उपद्रवी तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी। इस दौरान अगर किसी ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसे किसी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा। मौके पर एएसआई तपेश्वर सिंह के अलावे मो आकिब आलम (जदयू प्रदेश महासचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), कोराप पंचायत के मुखिया ललन पासवान, मो हसनैन, पूर्व मुखिया अवधेश यादव, परमेश्वर यादव, पूर्व सरपंच पुनदेव यादव, मो सगीर, मो ज़ाकिर, सुभाष यादव, मनोज सिंह, मो मनिरुद्दीन समेत हिंदू और मुस्लिम समुदाय के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट – महताब अंसारी