
होली पर्व व शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति के सदस्यों की बैठक पंचानपुर ओपी परिसर में आयोजित की गई। प्रभारी अंचल अधिकारी कुंदन कुमार व ओपी अध्यक्ष राम राज सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सदस्यों से शांतिपूर्ण व आपसी सौहाद्र के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। ओपी अध्यक्ष राम राज सिंह ने ओपी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर होने वाली होलिका दहन के समय की जानकारी ली। बैठक में सरपंच सुनील कुमार शर्मा, विनोद चौधरी, संजय प्रसाद गुप्ता, मो अलीउद्दीन, कमलेश पोतियार सहित कई लोग शामिल थे।