
परैया थाना परिसर में सोमवार दोपहर शांति समिति की बैठक आहूत की गई। टिकारी एसडीपीओ गुलशन कुमार की उपस्थिति में बैठक संचालित हुई। परैया बीडीओ वीर बहादुर पाठक व थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बैठक में पंचायत चुनाव के बीच दुर्गा पूजा के शांति पूर्वक संचालन हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ ही शांति व सौहार्द बनाये रखने हेतु ग्रामीणों से कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंह, डॉ अजय यादव, मुन्ना सिंह, सतीश कुमार, प्रवीण सिंह, महेंद्र प्रसाद यादव, बीरेंद्र सिंह के अलावा विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सहजानंद सरस्वती , परैया