
फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में कई स्थानों पर मंगलवार से शुरू होने वाली लक्ष्मी पूजा को लेकर थाना परिसर में रविवार को बीडीओ परमानंद पंडित , सीओ अशोक कुमार और थाना अध्यक्ष राहुल रंजन की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी लक्ष्मी पूजा कि समिति और जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने पूजा के मद्देनजर लागू की गई सरकारी गाइडलाइन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के तहत और कोरोना गाइडलाइन को लेकर पूजा सादगीपूर्ण तरीके से मनाना है। पूजा में किसी भी तरह का शोर, डीजे, ऑर्केस्ट्रा आदि का कार्यक्रम नहीं करना है। सरकारी गाइडलाइन का पालन करना है। इस मौके पर उपस्थित राजकुमार चौधरी, संजय कुमार, रविंदर कुमार, सनी कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
✍️ विकास कुमार ,फतेहपुर