एक आशा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल

पंचदेवता-सदोपुर-मखदुमपुर मार्ग पर घेजन से टिकारी आ रही एक यात्री बस सोमवार को सदोपुर के समीप अनियंत्रित होकर 10 फिट गड्ढा पईन में पलट गई। घटना में कोई हताहत नही हुआ लेकिन दो बार बस पलटी खाने के कारण एक आशा कार्यकर्ता सती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके अलावे बस यात्री अनूप कुमार, विकास कुमार सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में एक यात्रि ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी महिला मेन गांव की है और वह हाँथ का प्लास्टर कटवाने टिकारी जा रही थी। घटना में महिला को कमर, हाँथ, सिर में चोट लगने के कारण उसे मगध मेडिकल अस्पताल गया में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण सदोपुर में महावीर स्थान के समीप सड़क का संकीर्ण होना बताया गया है। इसी कारण उक्त स्थान पर विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर को साइड देने के क्रम में बस का चक्का सड़क से नीचे उतर गया और पाइन में पलटी खा गई। घटना में बस के आगे का शीशा, साइड की कई खिड़कियों का शीशा और सीट क्षतिग्रस्त हो गया है।
अलीपुर थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि बस पलटी थी लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नही है। घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन