
रिपोर्ट विकास कुमार:- पहाड़पुर स्टेशन पर मात्र एक टिकट काउंटर रहने से टिकट लेने वाले यात्रियों की काउंटर पर भीड़ उमड़ी रहती है। इसके कारण सभी यात्रियों को निकट नहीं मिल पाता है। लाचारी में टिकट नहीं मिलने के कारण रेल यात्री अपनी यात्रा रद्द करने को विवश हो जाते है या फिर बिना टिकट ही ट्रेन सफर करने को विवश होते है। बिना टिकट पकड़े जाने पर रेलवे को जुर्माना भी भरते हैं। पहाड़पुर स्टेशन पर पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सहित छह जोड़ी एक्सप्रेस तथा दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का ठहराव है। लंबी दूरी के लिए भी यात्रियों की सर्वाधिक भीड़ रहती है। एक ही टिकट काउंटर पर रिजर्वेशन व सामान्य टिकट की व्यवस्था रहने से भीड़ बनी रहती है।
टिकट लेने वालों काउंटर पर लंबी भीड़ की कतार लगी रहती है। स्थानीय लोगो से धनबाद रेल मंडल के डीआरएम, पूर्व मध्य रेलवे के जीएम तथा रेल मंत्रालय से पहाड़पुर स्टेशन पर टिकट व रिजर्वेशन काउंटर बढाने की मांग की है।