
परैया थाना क्षेत्र के खीरी गाँव से मंगलवार की रात पुलिस छापामारी में पंद्रह लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला की पहचान खीरी गाँव के डोली देवी से हुई है। जिसके पास से विक्रय को रखे पंद्रह लीटर शराब को जब्त कर थाने लाया गया है। थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट – सहजानंद सरस्वती ,परैया