
परैया : थाना क्षेत्र के पुनाकला से शराब के नशे में धुत युवक को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान अशोक कुमार पिता अमेरिका यादव से हुई है। जिसके द्वारा सड़क पर शराब के नशे में हंगामा किया जा रहा था। जिसकी सूचना के बाद पहुंचे पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बलों द्वारा युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध इस साल का पहला एफआईआर दर्ज किया गया है। युवक का कोरोना जांच करवाकर न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – सहजानंद सरस्वती ,परैया