
रिपोर्ट- अजीत कुमार , बेलागंज
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को बेलागंज प्रखंड के आढ़तपुर नदी घाट पर सीमांकन के लिए गये पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की बर्बरता पिटाई की घटना का जायजा लेने पहुंचे।आढ़तपुर में पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों की तर्ज पर महिलाओं का हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पीटे जाने के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के पूरे राज्य में आंदोलन का एलान किया है।जअपा सुप्रीमो पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि बिहार की नपुंसक सरकार की आंखों का पानी सूख चुका है।शर्म और हया खत्म हो चुकी है।पप्पू यादव ने सुशासन की सरकार में महिलाओं और बेकसूर लोगों के साथ नीतीश कुमार की हैवानियत की सीमा पार कर चुकी पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है।

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने चरणबद्ध तरीके से बालू और शराब माफियाओं तथा गुंडों के खिलाफ राजभवन मार्च के अलावे वर्तमान सरकार का पूरे बिहार में पुतला दहन करने का ऐलान किया है। श्री यादव ने कहा कि नीतीश सरकार के दबंग और गुंडे प्रवृत्ति के पुलिस और प्रशासन के खिलाफ बेलागंज के आढ़तपुर गांव से ही सरकार के खिलाफ जंग का शंखनाद करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी गांव से नीतीश सरकार की सफाये के लिए रथ यात्रा का आगाज करेंगे।पप्पू यादव ने कहा कि हम प्रण लेते हैं कि जब तक सरकार में शामिल गुंडे प्रवृत्ति के नेताओं को सलाखों के पीछे नहीं भेज देते हैं,तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। पप्पू यादव को वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों ने गहरे जख्म के दाग दिखाएं। लोगों ने उनसे अपील की कि उन्हें ऐसी बर्बर पुलिस और प्रशासन से मुक्ति दिलाए।इस अवसर पर उपस्थित जाप के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।